दर्दनाक हादसा: सिवनी में बाघ ने युवती को बनाया शिकार, घटना से ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

Edited By Jagdev Singh, Updated: 08 Apr, 2020 04:01 PM

tragic accident tiger kill victim seoni incident trigger outrage villagers

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक युवती की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पेंच राष्ट्रीय उद्यान के खवासा बफर के वनग्राम खंबा में बाघ ने एक युवती को अपना शिकार बना लिया है। बाघ के हमले से खंबा गांव निवासी युवती नीलकली पिता पतिराम परते (18) की मौत...

सिवनी (अब्दुल काबिज): मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक युवती की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पेंच राष्ट्रीय उद्यान के खवासा बफर के वनग्राम खंबा में बाघ ने एक युवती को अपना शिकार बना लिया है। बाघ के हमले से खंबा गांव निवासी युवती नीलकली पिता पतिराम परते (18) की मौत के कारण ग्रामीणों में वन अमले के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।

वहीं घटना की सूचना पर कुरई थाना पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के पिछले हिस्से की बाड़ी की ओर गई युवती का बाघ ने शिकार किया है। बाद में बाघ युवती को जंगल घसीटकर ले गया। परिजनों व ग्रामीणों के शोर मचाने पर शव को मौके पर ही छोड़कर बाघ जंगल लौट गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खेत से लगे जंगल में नाले के पास युवती महुआ बीनने गई थी। इसी दरमियान संभवत: नाले के पास पहुंचे बाघ ने युवती पर हमला कर दिया। घटना बुधवार दोपहर करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है। युवती की मौत से वनग्राम खंबा, खामरीठ व अंबाड़ी गांव के ग्रामीणों में बेहद गुस्सा है। सूचना पर कुरई एसडीएम कामेश्वर चौबे, तहसीलदार हरीश लालवानी, कुरई थाना प्रभारी जीएस उइके सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की। ग्रामीणों का गुस्सा देखते हुए वन अमला मौके से दूर हट गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!