विदिशा की खराब सड़कें और गंदगी देख गुस्साए शिवराज चौहान, बोले -ये बहुत शर्मनाक, अधिकारियों को फटकार, बोले-ये मेरी कर्मभूमि

Edited By Desh sharma, Updated: 17 Oct, 2025 11:21 PM

shivraj chouhan was enraged by the poor roads and filth in vidisha

अपने गृह जिले विदिशा के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खराब सड़कों की हालत देखकर बुरी तरह नाराज़ हो गए। शहर के कई इलाकों में गड्ढों और उखड़ी सड़कों को देखकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

(विदिशा): अपने गृह जिले विदिशा के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खराब सड़कों की हालत देखकर बुरी तरह नाराज़ हो गए। शहर के कई इलाकों में गड्ढों और उखड़ी सड़कों को देखकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “ये बहुत शर्मनाक है। विदिशा मेरी कर्मभूमि है, और यहां की सड़कों की ऐसी हालत बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने और जिम्मेदार अफसरों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।

स्थानीय लोगों ने भी सड़कों की खराब हालत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से शिकायतें कीं। शिवराज ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा । दरअसल मीटिंग के दौरान सड़कों की खराब स्थिति और गंदगी देखकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान नाराज  हो गए। गुस्साए शिवराज चौहान ने कहा कि  अगर सफाई नहीं हुई तो मैं खुद उतर जाऊंगा साफ करने। विदिशा से सांसद शिवराज चौहान जिले में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान बोले कि सड़कों की स्थिति खराब है जो बहुत शर्मनाक है।

विदिशा की सड़कों पर गंदगी देखकर शिवराज सिंह चौहान नाराज दिखे । उन्होंने विकास कार्यों में लेटलतीफी को लेकर भी नाराजगी जताई है। शिवराज ने कहा कि  विदिशा के सौंदर्यीकरण, सड़क, साफ-सफाई का रोडमैप अधिकारी बनाएं। सड़कों की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं हो।

शिवराज बोले- नगरपालिका का काम मेरा नहीं

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नगरपालिका का काम मेरा नहीं है, कलेक्टर और प्रशासन कार्यों को गंभीरता से लें, साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल करें। वरना मैं खुद करूंगा सफाई का काम। लिहाजा बैठक के दौरान शिवराज ने अधिकारियों को खुब पाठ पढ़ाया और कई अहम निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!