धीरेंद्र शास्त्री पर यू-टर्न! समर्थन भी, शर्तों के साथ.. दामोदर यादव बोले, संविधान मानेंगे तो साथ चलूंगा

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 09 Jan, 2026 03:24 PM

u turn on dhirendra shastri damodar says will support if he follows constitution

मध्यप्रदेश आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष दामोदर यादव एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। आमतौर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर तीखे हमले करने वाले दामोदर यादव ने इस बार उनके समर्थन की बात कहकर सियासी हलचल बढ़ा दी है।...

भोपाल: मध्यप्रदेश आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष दामोदर यादव एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। आमतौर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर तीखे हमले करने वाले दामोदर यादव ने इस बार उनके समर्थन की बात कहकर सियासी हलचल बढ़ा दी है। पंजाब केसरी MP/CG के एडिटर हेमंत चतुर्वेदी से खास बातचीत में दामोदर यादव ने अपने रुख को स्पष्ट किया।

किस शर्त पर धीरेंद्र शास्त्री के साथ हैं दामोदर?
दामोदर यादव ने कहा कि यदि धीरेंद्र शास्त्री अपनी यात्राओं में गैर-संवैधानिक बयान देना बंद कर दें, तो वे खुद उनकी यात्रा में शामिल होने को तैयार हैं। उन्होंने साफ किया कि वे किसी भी यात्रा में जाएंगे तो अपना संविधानवादी एजेंडा लेकर जाएंगे।

सनातन का अर्थ नहीं जानते धीरेंद्र शास्त्री- दामोदर
दामोदर यादव ने आरोप लगाया कि बागेश्वर बाबा सनातन के असली अर्थ को नहीं समझते और झंडा उठाकर केवल अपनी राजनीतिक महात्वाकांक्षा पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन का मतलब समझने वाले ही असली संत होते हैं, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री राजनीति के रास्ते धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।

हिंदू राष्ट्र बनाना है, तो मैं भी तैयार लेकिन...
उन्होंने हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर भी तीखी टिप्पणी की। दामोदर यादव ने कहा कि अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास चलो, मैं भी साथ चलूंगा, लेकिन झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित मत करो।


संविधान का पालन करें धीरेंद्र, तो दूंगा समर्थन
दामोदर यादव ने दो टूक कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री संविधान के दायरे में रहकर काम करें और बयान दें, तो उन्हें उनका समर्थन मिलेगा, लेकिन संविधान से ऊपर जाकर की गई किसी भी बात का वे विरोध करते रहेंगे।

पूरा इंटरव्यू यहां देखिए
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!