बंगाल हिंसा पर दिग्विजय के बयान पर विश्वास सारंग का पलटवार, बोले- उन्हें हिंदू त्योहारों के जुलूसों पर आपत्ति है तो वो पाकिस्तान चले जाएं

Edited By meena, Updated: 15 Apr, 2025 01:01 PM

vishwas sarang s retort to digvijay s statement on bengal violence

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) की घटना को लेकर दिए बयान पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया सामने आई है...

भोपाल (इजहार हसन) : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) की घटना को लेकर दिए बयान पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हिंदुओं के तीज, त्यौहार और शोभा यात्रा में कोई रोक नहीं लगा सकता। दिग्विजय सिंह को हिंदू त्योहारों के जुलूसों और शोभायात्रा पर आपत्ति है, उन्हें मस्जिदों की फिक्र है तो वो पाकिस्तान चले जाएं। ये बहुसंख्यक समाज का देश है यदि हिंदुओं के तीज त्यौहार नहीं मनाएं जाएंगे तो क्या मनाया जाएगा?

विश्वास सारंग ने कहा कि पाकिस्तान परस्ती की बात करने वाले, रामसेतु तोड़ने जा षड्यंत्र रचने वाले, राम मंदिर का विरोध करने वाले, भगवा आतंकवाद जैसे शब्द उजागर करके हिन्दुओं और सनातन दर्शन का अपमान करने वाले, आतंकवाद को संरक्षण देने वाले और इस्लामिक आतंकवादी जाकिर नायक के मंच पर जाकर महिमामंडन करने वाले दिग्विजय सिंह ने और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है? इस तरह की बातें करने वाले दिग्विजय सिंह को स्वयं पाकिस्तान चले जाना चाहिए। बता दें कि बंगाल घटना को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि नफरत फैलाने और दंगे कराने वाले संगठनों को DJ चलाकर मस्जिदों के सामने से जुलूस निकालने की इजाजत क्यों दी जाती है।

ममता सरकार पर साधा निशाना

विश्वास सारंग ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं के तीज त्यौहार मनाने में बंगाल की सरकार के पेट में दर्द होता है। ममता दीदी ने बंगाल को पूरी तरह नष्ट करने का षड्यंत्र रच लिया है। बहुसंख्यक का अपमान और उनके साथ कुठाराघात करना ये ममता दीदी की आदत बन चुकी है। वो बंगाल जो देश की आजादी के समय से साहित्य के माध्यम से आज़ादी की लड़ाई लड़ने के लिए क्रांतिकारियों और आजादी के बाद देशभक्तों की पहचान वाला बंगाल, मां दुर्गा की पूजा मनाने वाला बंगाल को ममता दीदी ने बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। ममता दीदी तुष्टिकरण की राजनीति में जिस राह में बंगाल को लेकर जा रही हैं, ये देश और बंगाल के भविष्य के लिए सही नहीं है।

 

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!