Edited By Devendra Singh, Updated: 16 Jan, 2022 06:05 PM
चाइना डोर की चपेट में आने से छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई.
उज्जैन (विशाल सिंह): चाइना डोर से छात्र की मौत के बाद पुलिस और नगर निगम ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की. रविवार को चाइना की डोर बेचने वाले अब्दुल वहाब के अतिक्रमण वाले घर पर कार्रवाई की. जिला प्रशासन ने चुलबुल पतंग सेंटर के नाम से थोक पतंग बेचने वाले अब्दुल सहित कुल तीन लोगों पर कार्रवाई की. साथ ही उन लोगों के अतिक्रमण और घरों को भी तोड़ा जाएंगे. जहां से पुलिस ने बीते दिनों चाइना डोर जब्त की थी. इसके बाद रविवार को सबसे पहले दोपहर में महाकाल थाना पुलिस ने चुलबुल पतंग सेंटर संचालक अब्दुल वहाब के घर पहुंची. यह नगर निगम की टीम ने उसके मकान का अवैध हिस्सा तोड़ दिया.
शनिवार को चाइना डोर से महिदपुर के नारायण ग्राम निवासी छात्रा नेहा आजना का गला कट गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर तोपखाना क्षेत्र के उनके व्यापारियों की लिस्ट तैयार की है जहां से चाइना की डोर जब्त हुई थी.
पुलिस ने दो और चाइना डोर व्यापारियों के मकान तोड़ने पर कार्रवाई की. जिसमें एक शास्त्री नगर दूसरा छतरी चौक का व्यापारी है. जैसे ही पुलिस तो तोपखाने स्थित चुलबुल पतंग सेंटर के संचालक अब्दुल वहाब का मकान तोड़ने पहुंचे. तभी वहां के आसपास के व्यापारियों ने उज्जैन के थोक व्यापारी का नाम बताया. हालांकि पुलिस ने थोक व्यापारी के पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई:सीएसपी
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा है कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. जहां जहां से पूर्व में चाइना डोर जब्त हुई थी. उन सब पर कार्रवाई की जाएगी.