Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Oct, 2021 09:04 PM

पुलिस अधिक्षक राकेश कुमार सगर के कुशल निर्देशन में अवैध हथियारों रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं। विशेष अभियान के अंतर्गत एवं थाना प्रभारी कोतवाली आगर रणजीत सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम आगर को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस से...
आगर मालवा (फहीम कुरेशी): पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के कुशल निर्देशन में अवैध हथियारों रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं। विशेष अभियान के अंतर्गत एवं थाना प्रभारी कोतवाली आगर रणजीत सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम आगर को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30 अक्टूबर को आगर उज्जैन मार्ग से समीर नाम के शख्स के कब्जे से एक पिस्टल व जिंदा राउंड जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।

समीर से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने पिस्तौल व जिंदा राउंड अपने साथी अमान जो उज्जैन का निवासी है उससे खरीदना बताया। आरोपी समीर के बताने पर पुलिस ने उसके साथी अमान को भी गिरफ्तार कर लिया है। और उसके कब्जे से दो पिस्टल व एक जिंदा राउंड जब्त कर लिया है। वहीं आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है।