दिल्ली से संदेश, भोपाल में असर! भाजपा नेतृत्व ने टीम खंडेलवाल को दी ‘संयम और व्यवहार’ की सीख

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Oct, 2025 12:17 PM

bjp leaders held a virtual meeting

मध्यप्रदेश भाजपा में संगठनात्मक अनुशासन को लेकर शनिवार देर रात राजधानी भोपाल में एक अहम वर्चुअल बैठक हुई।

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा में संगठनात्मक अनुशासन को लेकर शुक्रवार देर रात राजधानी भोपाल में एक अहम वर्चुअल बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने आचरण, व्यवहार और कार्यशैली पर स्पष्ट नसीहत दी।

बिहार चुनाव की व्यस्तता के चलते यह बैठक वर्चुअल रखी गई। इसमें पदाधिकारियों को हिदायत दी गई कि पार्टी की छवि बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। नेताओं ने कहा — “पदाधिकारियों का आचरण ही पार्टी की छवि तय करता है। किसी भी स्तर पर ऐसी गतिविधि नहीं होनी चाहिए, जिससे संगठन की छवि धूमिल हो।”

बैठक में “डाउन-टू-अर्थ” रहकर कार्य करने, सभी को साथ लेकर चलने और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

इसके साथ ही, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बूथ स्तर पर अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने, आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने और 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की सक्रिय तैयारी के निर्देश दिए गए।

बैठक में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के आयोजनों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि बिहार चुनाव प्रचार के समापन के बाद इस विषय पर एक फिजिकल बैठक आयोजित की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!