मध्य प्रदेश में आदिवासियों को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस-BJP आमने सामने

Edited By meena, Updated: 11 Feb, 2020 12:21 PM

congress bjp face to face with politics over tribals in madhya pradesh

मध्य प्रदेश में आदिवासियों को लेकर एक बार फिर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। दरअसल, भोपाल में संघ प्रमुख मोहन भागवत की बैठक के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आरएसएस 2021 की जनगणना में आदिवासियों से धर्म...

भोपाल: मध्य प्रदेश में आदिवासियों को लेकर एक बार फिर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। दरअसल, भोपाल में संघ प्रमुख मोहन भागवत की बैठक के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आरएसएस 2021 की जनगणना में आदिवासियों से धर्म वाले कॉलम में हिंदू लिखवाने की तैयारी में है। कांग्रेस के अनुसार इसके लिए संघ कुछ दिनों में प्रदेश में मुहिम भी चलाने जा रहा है।

PunjabKesari

इसी मामले को लेकर कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष अजय शाह ने संघ पर हमला बोला है। अजय शाह ने कहा कि अपना दायरा बढ़ाने के लिए संघ आदिवासियों को मिलता आ रहा और आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रहा है। शाह ने कहा, 'आदिवासियों में कम साक्षरता के कारण पहले जागरूकता भी कम रहती थी, लेकिन अब आदिवासी अच्छे से जानते हैं कि आरक्षण की वजह से वो भी अब सामान्य वर्ग के लोगों की ही तरह जीवन जी पाने में सक्षम है लेकिन शायद संघ को आदिवासियों की यही कामयाबी चुभ रही है।'

PunjabKesari

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की नीति ही फूट डालो और शासन करो रही है। उन्होंने कहा कि 'आदिवासियों के कल्याण के लिए काम ना कर कांग्रेस उनमें धर्म के नाम पर फूट डाल रही है। इस सबके लिए सारंग ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार इटली के इशारे पर काम कर रही है।'

वहीं आरएसएस के प्रचार प्रमुख ने कांग्रेस के सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को हिंदू बनाने वाली ऐसी कोई बात संघ की किसी बैठक में नहीं हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!