वन विभाग कर्मचारी का बाघ के साथ वीडियो वायरल, दिल्ली से जांच के आदेश

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 29 Apr, 2019 11:11 AM

forest department employee s tiger with video viral delhi orders for inquiry

सोशल मीडिया पर एक बाघ व वनविभाग कर्मचारी की दोस्ती का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। इस वीडियो में पहले बाघ दिखाई देता है और पीछे से आवाज आ रही है जिसमें मामू नाम के किसी कर्मचारी को वो लोग इंक्लोजर के अंदर जाने से रोक रहे हैं जो शायद...

उमरिया: सोशल मीडिया पर एक बाघ व वनविभाग कर्मचारी की दोस्ती का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। इस वीडियो में पहले बाघ दिखाई देता है और पीछे से आवाज आ रही है जिसमें मामू नाम के किसी कर्मचारी को वो लोग इंक्लोजर के अंदर जाने से रोक रहे हैं जो शायद वीडियो भी बना रहे हैं।

कुछ ही सेकंड बाद यह कर्मचारी वीडियो में दिखाई देने लगता है जो सामने बैठे बाघ के पास पहुंच जाता है और उसकी गर्दन में हाथ फेरकर उसे खिलाने लगता है। बाघ भी उसके प्रेम को समझता हुआ नजर आता है और उसके दुलार से वह लेट जाता है। इसके बाद जब यह कर्मचारी वहां से लौटता है तो बाघ भी उसके साथ चलने लगता है। इसके बाद मामू एक बार फिर बाघ को स्नेह से खिलाता है।

 

PunjabKesari

दरअसल वीडियो में नजर आ रहा कर्मचारी बाघ को बचपन से ही हैंडल करता आ रहा है जिससे बाघ उसे बेहतर ढंग से पहचानने लगा है। हालांकि इस तरह का वीडियो वाइल्ड लाइफ एक्ट का उल्लंघन है। यह वीडियो एनटीसीए तक पहुंच गया है और दिल्ली के अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। इस बारे में एसडीओ अनिल शुक्ला ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस एक्शन पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक डीसी गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो 5 से 6 माह पुराना है। वीडियो में दिखाया गया कर्मचारी बाघ का हैंडलर है। वर्तमान में बाघ को इंक्लोजर में रखा गया है, जहां री बिल्डिंग की प्रक्रिया जारी है एवं मानव संपर्क को यथा संभव न्यूनतम रखा गया है।

PunjabKesari


बता दें कि, दो साल पहले संजय धुबरी की एक बाघिन का शिकार शहडोल जिले के ब्यौहारी में कर दिया गया था। उस बाघिन के लगभग दो महीने के तीन शावकों की देखभाल भी मामू ने की थी। उन तीनों शावकों में से एक की रोग के कारण मौत हो गई थी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!