ताई के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय का ऐलान, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Edited By suman, Updated: 17 Apr, 2019 11:26 AM

kailash vijayvargiya s announcement after tai will not fight lok sabha polls

इंदौर लोसभभा सीट से कांग्रेस ने अपने  प्रत्याशी का चयन कर दिया है। वहीं बीजेपी के मंथन का दौर जारी है। इसी बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के इंकार के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी लोकसभा चुनाव...

भोपाल: इंदौर लोसभभा सीट से कांग्रेस ने अपने  प्रत्याशी का चयन कर दिया है। वहीं बीजेपी के मंथन का दौर जारी है। इसी बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के इंकार के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने ट्वीट जारी कर इसकी सूचना दी है। कैलाश ने ट्वीट लिख कर कहा है कि 'पश्चिमबंगाल की जनता मोदीजी के साथ खड़ी है, मेरा बंगाल रहना कर्तव्य है, अतः मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है'। 

PunjabKesari
 

विजयवर्गीय ने लिखा है कि 'BJP के प्रत्येक कार्यकर्ता का सिद्धांत है Nation First-Party Second-Self Last जहां सवाल देशहित और पार्टी हित का हो, वहां स्वयं का कोई महत्व नहीं रह जाता। हमारे सामने पश्चिम बंगाल में पार्टी को अधिकाधिक सीटें जिताने का लक्ष्य है, यह लक्ष्य जितना बड़ा है उतनी ही बड़ी चुनौती भी है।'

 


सभी की प्राथमिकता है मोदी को PM बनाना
उन्होंने आगे लिखा है कि 'इंदौर की जनता,कार्यकर्ता व देशभर के शुभचिंतकों की इच्छा है कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूं,पर हम सभी की प्राथमिकता समर्थ+समृद्ध भारत के लिये मोदी जी को पुनः PM बनाना है। पश्चिमबंगाल की जनता मोदीजी के साथ खड़ी है,मेरा बंगाल रहना कर्तव्य है,अतः मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। आगे कैलाश ने लिखा है कि आशा है कि आप भी देशहित एवं पार्टीहित के मेरे निर्णय से सहमत होंगे व पार्टी जिन्हें भी प्रत्याशी बनायेगी,उनकी जीत के लिये, जी जान से जुट जायेंगे मेरी न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे देश के मतदाताओं से विनती है, कि NDA जैसी मजबूत सरकार एवं मोदीजी जैसे मजबूत PM के लिए मतदान करें।'

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!