Edited By rehan, Updated: 04 Aug, 2018 01:39 PM
विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता जहां अपनी उपलब्धियां गिनाने में पीछे नहीं हैं। वहीं उनके बेटे भी अपनी पार्टी के गुन बताने में भी कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिनों सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे...
सीहोर : विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता जहां अपनी उपलब्धियां गिनाने में पीछे नहीं हैं। वहीं उनके बेटे भी अपनी पार्टी के गुन बताने में भी कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिनों सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने गांव में अचानक से दौरा करते हुए वहां के लोगों की परेशानियों के बारे में जाना था। इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह ने एक कार्यक्रम में शिरकत कर विरोधी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। दरअसल सीहोर के नसरुल्लागंज स्थित ग्रीन गार्डन में बीजेपी के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन का कार्यक्रम था। जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने भी शिरकत की। सम्मेलन के दौरान सभी की नज़रें कार्तिकेय पर ही रहीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्तिकेय सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने और आपके वजीरे आला ने अल्पसंख्यक भाइयों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हमनें हिदू बेटियों की शादी कराई तो वहीं मुस्लिम बहनों का भी निकाह करवाया। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने धर्म निरपेक्ष होकर कार्य करवाए हैं। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में झूठ और रंग की राजनीति फैलाने का काम कर रही है।