लाख रुपए दो मंत्री बनवा दूंगा भाजपा विधायक के पास आया जेपी नड्डा के नाम से फर्जी कॉल, पुलिस ने आरोपी को यूपी से दबोचा

Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Aug, 2024 11:18 AM

mla received fake call police caught the accused from up

बैतूल जिले के आमला से भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से मंत्री बनाने के नाम पर सवा लाख रुपये मांगे गए।

बैतूल। (विनोद पातरिया): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आमला से भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से मंत्री बनाने के नाम पर सवा लाख रुपये मांगे गए। कॉल करने वाले ने खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताते हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से फर्जी बात भी करा दी। शक होने पर विधायक ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से संपर्क किया और फिर बैतूल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को उत्तरप्रदेश के कानपुर से पकड़ लिया है और बुधवार को बैतूल ले आई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने पंडाग्रे के अलावा अन्य विधायकों को भी मंत्री बनाने का लालच देकर संपर्क किया है। आरोपी ने इन आरोपों को गलत बताया है आरोपी का कहना है उसने विधायक से पैसे नहीं मांगे, यह एक गलतफहमी है, और वह अपना पक्ष कोर्ट में रखेगा।

आमला के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने बताया तीन-चार दिन पहले, करीब साढ़े 11 बजे, मुझे एक व्यक्ति का कॉल आया। उसने खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आपसे बात करना चाहते हैं। उसने दोपहर 2 बजे के बाद फोन के पास रहने को कहा और अपना नंबर सेव करने के लिए भी कहा था, शाम 4 बजे फिर से कॉल आया और उसने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आपसे बात करना चाहते हैं। मैंने बात की और उधर से कहा गया कि 10 तारीख को दिल्ली आकर मुझसे मिलिए।

PunjabKesariमंत्री बनाने के नाम पर की गई पैसों की मांग

उसने कहा कि हमारे पास आगे का कुछ प्लान है जिसमें आप शामिल होइए और कुछ सहयोग भी करिए। उसने बताया कि जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। आपको मंत्री भी बना दिया जाएगा आंध्र प्रदेश में एक आयोजन हो रहा है, इसलिए उसमें सवा लाख रुपये का सहयोग करने की बात कही गई। वहां से एक क्यूआर कोड भी भेजा गया।

PunjabKesari
विधायक ने शक होने के बाद बीजेपी दफ्तर में किया संपर्क

योगेश पंडाग्रे ने बताया की आवाज से उनको समझ में आ गया था कि यह फर्जी कॉल है। शक होने के बाद फोन रखते ही भाजपा दफ्तर में संपर्क किया और बताया कि कुछ फेक कॉल आ रहे हैं, विधायकों को प्रलोभन देकर रुपयों की मांग की जा रही है। मुझे वहां से कहा गया कि तत्काल केस दर्ज करवाकर एफआईआर की कॉपी दिल्ली भेजें। मैंने वैसा ही किया। मैंने उसे कैश देने की बात कहते हुए दो-तीन दिन तक बातचीत में उलझाए रखा। इसके बाद, मंगलवार को उस व्यक्ति को कानपुर से गिरफ्तार किया गया।

 बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते से मिली जानकारी के अनुसार विधायक ने 4 अगस्त को इस मामले की शिकायत बैतूल गंज पुलिस स्टेशन में की थी। पुलिस ने कॉलर के नंबर की जांच की और पता चला कि यह नंबर कानपुर का है। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने लोकेशन ट्रैक की और एक टीम कानपुर भेजी गई। वहां जालौन, उत्तर प्रदेश के निवासी नीरज सिंह राठौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे कानपुर से गिरफ्तार कर बैतूल के सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!