शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए, एक मकान व सरकारी नौकरी देगी सरकार- कमलनाथ

Edited By meena, Updated: 13 Jun, 2019 03:08 PM

rs 1 crore to the martyr s family kamal nath

कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में देश की रक्षा करते हुए सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए हैं। जिनमें एक जवान संदीप यादव भी शामिल है, जो देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम कुलाला के रहने वाले थे। एक साधारण से किसान परिवार...

देवास (एहतेशाम कुरैशी): कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में देश की रक्षा करते हुए सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए हैं। जिनमें एक जवान संदीप यादव भी शामिल है, जो देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम कुलाला के रहने वाले थे। एक साधारण से किसान परिवार के बेटे संदीप सीआरपीएफ की 116 वीं बटालियन में तैनात थे।

PunjabKesari

जिस इलाके में हमला हुआ है वहां सीआरपीएफ की 116 वीं बटालियन की ब्रावो कंपनी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पिकेट ड्यूटी पर तैनात किया गया था। जब यह दल पेट्रोलिंग कर रहे थे, उसी दौरान दो आतंकियों ने हैंडग्रेनेड से हमला करते हुए गोलीबारी कर दी थी। मुठभेड़ में बटालियन के 5 जवान शहीद हो गए। 

PunjabKesari

संदीप यादव के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची हर कोई गमगीन हो गया। चौराहों पर उसके कहानी-किस्से गांव वाले एक दूसरे को सुनाते नजर आए। संदीप यादव ने शहीद होने से कुछ समय पहले अपने गहरे दोस्त छोटू यादव से मोबाइल पर बात भी की थी और गांव का हालचाल जाना था । करीब एक माह पहले ही संदीप छुट्टी में अपने गांव आए थे और सभी से मिलकर गए थे, तब शायद परिवारजन और दोस्तों को यह पता नहीं था, कि यह संदीप यादव से उनकी आखरी मुलाक़ात है। परिवार में उनके माता पिता, भाई व पत्नी व शहीद का 13 वर्षीय एक लड़का है। पिता कांतिलाल व भाई सुभाष कृषक है। कुलाला गांव के लोग अपने शहीद बेटे पर गर्व कर रहे है।


PunjabKesari

सूचना मिलने पर देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय और SP चंद्रशेखर सोलंकी शहीद के घर पहुंचे और परिजन और शहीद के पिता से मुलाक़ात की। साथ सभी व्यवस्थाएं भी देखी। शहीद संदीप यादव के दोस्तों ने शहीद की पुरानी यादें मिडिया से सांझा करते हुए कहा, कि जब से उनके शहीद होने की खबर आई है, गांव में गमगीन माहौल है, और चूल्हा तक नहीं जला है। शहीद संदीप यादव के दोस्तों की बात करते करते आंख भी भर आई। साथ ही उनके साथ स्कूल में साथ में पढाई करने वाले दोस्तों का कहना है, कि संदीप ने आठवीं क्लास से ही मन बना लिया था, कि वो सेना में जाएंगे और देश सेवा करेगे।

PunjabKesari

संदीप यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचेगा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएंगा।

PunjabKesari

परिवार की मदद
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने शोक संदेश में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं शहीद के परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। साथ ही एक मकान और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!