गोडसे 'देशभक्त' बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में दोबारा मांगी माफी

Edited By meena, Updated: 29 Nov, 2019 03:33 PM

sadhvi pragya apologized again on godse s  patriot  statement

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बयान को लेकर भले ही साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली हो लेकिन उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। इस वजह से...

भोपाल: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बयान को लेकर भले ही साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली हो लेकिन उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। इस वजह से सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। विपक्ष ने सांसद को दोबारा माफी मांगने की बात कही। इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने दोबारा माफी मांग ली।

PunjabKesari

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि,"बुधवार को एसपीजी बिल पर हो रही चर्चा के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था, नाम भी नहीं लिया था। फिर भी यदि किसी को ठेस पहुंचती हो तो मैं खेद प्रकट करती हूं और क्षमा मांगती हूं।

PunjabKesari

दरअसल, लोकसभा सदन में साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त कहा था जिसपर केंद्र सरकार की ओर से तलब किए जाने के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने माफी मांगी। लेकिन साथ ही साथ उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट में उन्हें आतंकवादी कहे जाने पर भी टिप्पणी की।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, 'मेरे बयान को गलत समझ गया। मीडिया में मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। अगर मेरे पहले के बयानों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए क्षमा चाहती हूं।' हालांकि, बीजेपी सांसद के माफी मांगने के बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!