दिग्विजय बोले- अतिथि शिक्षकों के लिए अब सड़कों पर क्यों नहीं उतर रहे सिंधिया? पद के लालच में किया विचारधारा से समझौता.. कमलनाथ पर भी बोले

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Oct, 2025 12:51 PM

scindia left the party out of greed for power former cm targets jyotiraditya

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज होटल में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति हमेशा विचारधारा की होती है, लेकिन सिंधिया ने कांग्रेस...

शिवपुरी: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज होटल में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति हमेशा विचारधारा की होती है, लेकिन सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से मिले पद और सम्मान के बावजूद केवल पद के लालच में पार्टी छोड़ दी और अपनी विचारधारा भी बदल ली।दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जिन अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग पर वह कांग्रेस छोड़कर सड़कों पर उतरने की बात कर रहे थे, आज उन्हीं शिक्षकों के लिए सड़क पर क्यों नहीं उतर रहे हैं? इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद रहे।

दिग्विजय सिंह से मीडिया ने पूछे कुछ सवाल
मुख्यमंत्री पद खोने और लोकसभा चुनाव हारने के बाद कमलनाथ अब सक्रिय राजनीति से दूर नजर आ रहे हैं। क्या यह सदमा बड़ा है या उन्हें पार्टी की दुर्गति का अहसास हो गया है? इस सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि लोकतंत्र में बदलाव जरूरी हैं, तभी लोकतंत्र सुरक्षित रह सकता है। कमलनाथ जी हताश या निराश नहीं हैं। वहीं बिहार में एसआईआर (Standardized Information Register) को लेकर कांग्रेस के विरोध और नतीजे के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि अब चुनाव आयोग देशभर में इसे लागू करने जा रहा है। पार्टी के मुद्दे परिणाममूलक क्यों नहीं हैं?

शिवपुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार पर बोले 
जब दिग्विजय से सवाल किया गया कि शिवपुरी नगर पालिका के भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस भाजपा उपाध्यक्ष और निर्दलीय पार्षद के पीछे खड़ी नजर आ रही है। इसे आप कैसे देखते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ही जवाब देंगे। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!