सिंधिया ने उठाए अपनी ही पार्टी पर सवाल- 'कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए आत्मअवलोकन की जरूरत'

Edited By Vikas kumar, Updated: 10 Oct, 2019 10:03 AM

scindia raised questions on his own party

कांग्रेस में मची कलह को लेकर राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा दिया है। सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है, और पार्टी की आज जो स्थिति है, उस...

ग्वालियर: कांग्रेस में मची कलह को लेकर राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा दिया है। सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है, और पार्टी की आज जो स्थिति है, उसका जायजा लेकर सुधार करना समय की मांग है, ताकि पार्टी को आगे बढ़ाया जा सके।
 


ग्वालियर-चंबल के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बयान उस समय आया, जब उनसे पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद द्वारा कांग्रेस की खराब स्थिति की बात कहने पर सवाल पूछा गया। इस सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि ‘मैं किसी के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देता, लेकिन यह सही बात है कि कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है, पार्टी की जो स्थिति है, उसमें जायजा लेकर सुधार करना चाहिए और यह समय की मांग है'

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Gwalior News, Chambal News, Congress, Jyotiraditya Scindia, Salman Khurshid, Statement on Congress, Anticorruption, Maharashta Assembly election, Haryana Assembly election


क्या कहा था सलमान खुर्शीद ने?
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी कांग्रेस में मची कलह को लेकर कहा था कि ‘कांग्रेस की हालत खराब है और वह महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जीत नहीं दर्ज कर पाएगी’ उन्होंने कहा कि ‘आज कई लोग पार्टी छोड़कर चले गए। इस मौजूदा परिस्थिति की समीक्षा की जानी चाहिए’ खुर्शीद ने कहा कि 'मुझे बहुत दर्द और चिंता है कि हम आज एक पार्टी के रूप में कहां हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या होगा लेकिन हम पार्टी नहीं छोड़ेंगे हम उन लोगों की तरह नहीं हैं जिन्हें पार्टी से सब कुछ मिला और जब बुरा वक्त आया तो वे पार्टी छोड़ कर चले गए।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!