कमलनाथ का ट्वीट वॉर: मामा और मंत्री मदमस्त-स्वाथ्य सेवाएं क्यों कर दीं ध्वस्त

Edited By Vikas kumar, Updated: 20 Oct, 2018 02:17 PM

why mama and minister made good and healthy services destroy

प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है, शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रे

भोपाल: प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है, शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने प्रश्नयुद्ध शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा है, "मामा और मंत्री मदमस्त - स्वाथ्य सेवाएं क्यों कर दीं ध्वस्त ?" मोदी सरकार ही खड़ा कर रही है मामा सरकार सेवाओं की बिगड़ती तबीयत पर सवाल। 

 

 


कमलनाथ ने पूछे ये सवाल...

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर 1117 चाहिए - 817 पद खाली ।
  • प्रसूति एवं स्त्री,बाल रोग सर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर 1236 चाहिए-उपलब्ध सिर्फ 180 और 1056 डॉक्टरों की कमी।
  • नर्सिंग स्टाफ-1413 पद खाली
  • रेडियो ग्राफर-136 पद खाली
  • फाॅर्मेसिस्ट-218 पद खाली 
  • प्रयोगशाला तकनीशियन-430 पद खाली
  • उपकेंद्र पर महिला स्वास्थ्यकर्मी -2016 पद खाली
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य कर्मी- 2174 पद खाली
  • उपकेंद्रों में पुरुष स्वास्थ्यकर्मी- 5458 पद खाली
  • पी एच सी में स्वास्थ्य सहायक - 628 पद खाली
  • प्रतिव्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार का खर्च मात्र 716 रु (राज्यों में सबसे निचले क्रम पर ) GSDP का मात्र 1.04%
     

कमलनाथ यहीं नही रुके, उन्होंने ने प्रदेश के किसानों की बदहाल अवस्था को लेकर भी प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रदेशवासियों के साथ 13.5 वर्ष की शिवराज सरकार का इससे बड़ा मज़ाक कुछ और हो नहीं सकता, चुनाव के समय भाजपा प्रदेश को समृद्ध बनाने के भविष्य के सपने दिखाकर गुमराह करने के लिये जनता से सुझाव माँगेगी, 15 वर्ष कुछ किया नहीं , अब फिर सपने बेचने की तैयारी"।

PunjabKesari

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने 19 अक्टूबर को अमृतसर में हुए दर्दनाक रेल हादसे में मारे गए लोगों के लिए भी संवेदनाएं व्यक्य की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अमृतसर के चौड़ा बाजार में रावण दहन के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों के ट्रेन की चपेट में आने की हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हूं। दु:ख की इस कठिन घड़ी में मैं दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं"।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!