Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2024 03:08 PM
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO ( जनसम्पर्क अधिकारी) और म प्र जनसम्पर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर...
भोपाल ( विनित पाठक ) : मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO ( जनसम्पर्क अधिकारी) और म प्र जनसम्पर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स, भोपाल) भेज दिया है।
नहीं हुआ आत्महत्या की वजह का खुलासा, कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला
गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक पूजा थापक मप्र जनसम्पर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थीं और वर्तमान में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के यहां महिला जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) कर पद पर पदस्थ थीं। पुलिस की मानें तो मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात पूजा ने अपने साकेत नगर स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक घटना के पहले पूजा का अपने पति से विवाद भी हुआ था। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस गृहकलह समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है।