19 Minute Viral Video का हर कोई कर रहा सर्च! इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो का खौफनाक सच जानकर चौंक जाएंगे आप

Edited By meena, Updated: 08 Dec, 2025 02:01 PM

everyone is searching for the 19 minute viral video the horrifying truth behind

पिछले कुछ दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड का कथित प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि "इंस्टाग्राम पर वायरल 19-मिनट 34 सैकेंड वाला वीडियो को लोग अचानक गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च करने लगे हैं...

एमपी डेस्क : पिछले कुछ दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड का कथित प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि "इंस्टाग्राम पर वायरल 19-मिनट 34 सैकेंड वाला वीडियो को लोग अचानक गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च करने लगे हैं। वीडियो एक होटल रुप का बताया जा रहा है जिसमें एक लड़की लड़के के साथ निजी पलों को शेयर करते दिख रही है। वीडियो में दिखने वाली लड़की को मेघालय की मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत के नाम से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि उन्होंने इसे डीपफेक या AI से बना हुआ बताया है। लेकिन इस वीडियो से जुड़े सबसे खौफनाक सच चौकाने वाला है। साइबर-सिक्योरिटी टीमें अब चेतावनी दे रही हैं कि इस पूरे ट्रेंड का इस्तेमाल ऑर्गनाइज़्ड स्कैम नेटवर्क कर रहे हैं। 
जी हां साइबर सिक्योरिटी टीमों के मुताबिक, साइबर क्रिमीनल इस वीडियो इंस्टाग्राम, X और टेलीग्राम पर पोस्ट करके लोगों को ऐसे लिंक पर क्लिक करने के लिए लुभा रहे हैं जो चुपके से मैलवेयर भेजते हैं या सेंसिटिव जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।
ऐसे में आपको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन कहीं भी आपको ऐसी क्लिप आती है तो भूलकर भी इस पर क्लिक न करें। कहा जा रहा है कि यह कथित वीडियो एक कपल की 19-मिनट 34-सेकंड की इंटिमेट रिकॉर्डिंग है। इस वीडियो का कोई वेरिफाइड सोर्स, कोई कन्फर्म्ड ओरिजिन और कोई ऑथेंटिक कॉपी नहीं है। इसी का फायदा उठाकर क्रिमिनल ग्रुप "पूरे वीडियो" के रूप में नुकसानदायक लिंक भेजने के लिए कर रहे हैं।
जानकारों की मानें तो साइबर क्रिमिनल छोटे URLs और नकली लैंडिंग पेज सर्कुलेट कर रहे हैं जो कथित क्लिप तक एक्सेस का वादा करते हैं। जैसे ही कोई यूज़र इन लिंक्स पर टैप या क्लिक करता है, मैलिशियस सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में चुपचाप इंस्टॉल होना शुरू हो सकता है। इससे आपके पासवर्ड, बैंकिंग डिटेल्स, आपकी प्राइवेट जानकारी या स्टोर किए गए OTPs और कैप्चर हो सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ स्कैमर्स तो निजी मैसेज भेजकर यूज़र्स से "पूरे 19 मिनट के वीडियो को अनलॉक करने के लिए पे करने" के लिए कहते हैं। ऐसे में आप किसी बड़े स्कैम का शिकार हो सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!