शमशाबाद में प्याऊ का लोकार्पण विधायक राजश्री रूद्र प्रताप सिंह ने किया
Edited By Devendra Singh, Updated: 06 Feb, 2022 12:37 PM
शमशाबाद में बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में 2 लाख 80 हजार से बनाई गई प्याऊ का विधायक राजश्री रूद्र प्रताप सिंह ने लोकार्पण किया।
शमशाबाद (धर्मेंद्र प्रजापति): शमशाबाद विधायक राजश्री रूद्र प्रताप सिंह की ओर से नगर के बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में 2 लाख 80 हजार से बनाई गई प्याऊ का लोकार्पण किया। बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी पं. गौरीशंकर शर्मा से कराया गया। साथ ही नगर के नवीन बस स्टैंड पर 2 लाख 80 हजार से बनने वाली प्याऊ का भूमि पूजन किया गया।
इस मौके पर विधायक राजश्री सिंह और पं. गौरीशंकर शर्मा की ओर से मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर विधायक ने बताया कि पेड़ पौधे है तो जल है और जल है, तो जीवन है। शमशाबाद विधायक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पेड़ पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करना चाहिए। जिससे वह बड़ा होकर हमें और वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ रख सके। इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ रणवीर सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।