Edited By meena, Updated: 01 Aug, 2024 01:10 PM

बालोद जिले में पिछले कुछ दिनो से लगातार बारिश ने पीडब्लूडी विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल के रख दी है...
बालोद (देवेन्द्र कुमार) : बालोद जिले में पिछले कुछ दिनो से लगातार बारिश ने पीडब्लूडी विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल के रख दी है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया पुल बारिश में बह गया। जिस वजह से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। मामला बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम मोहारा का है जहा ग्राम मोहारा से अरमरीकला तक बने सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। वही इसी मार्ग में बना पुल भी बारिश के कारण बह गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है इस पुल के निर्माण में किस तरह का भ्रष्टाचार किया गया होगा। पुल निर्माण इतना कमजोर था कि सड़क का हिस्सा और पुल बहने से बड़ा गड्ढा बन गया है।
रोजाना इसी पुल को पार कर ग्राम मोहारा और उससे लगे गांव के लोग आवाजाही करते है और अब पुल टूट जाने के बाद भी जान जोखिम में डाल कर पार करने पर ग्रामीण मजबूर है। यही नहीं स्कूल और कॉलेज पढ़ने जाने वाले छात्रों को डर लग रहता है कि वो हादसे का शिकार न हो जाये।

सरपंच ने पुल बनाने के लिए कलेक्टर से लेकर सभी विभागों में आवेदन दे दिया है। पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जहां अब ग्रामीण पुल निर्माण की मांग करते हुए अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है वो ऐसे नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे है।