UGC के नए नियमों के विरोध में ‘सवर्ण एकता जिंदाबाद’ के लगे नारे, कहा- इससे जातिगत भेदभाव बढ़ेगा

Edited By meena, Updated: 29 Jan, 2026 07:58 PM

slogans of upper caste unity zindabad were raised in protest against the new u

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 13 जनवरी 2026 से लागू किए गए नए नियमों के विरोध में सवर्ण समाज ने केसीजी जिले में आंदोलन शुरू कर दिया है। समाज का कहना है कि ये नियम सामाजिक...

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 13 जनवरी 2026 से लागू किए गए नए नियमों के विरोध में सवर्ण समाज ने केसीजी जिले में आंदोलन शुरू कर दिया है। समाज का कहना है कि ये नियम सामाजिक संतुलन के खिलाफ हैं और इससे जातिगत भेदभाव बढ़ेगा। पदाधिकारियों ने इसे सवर्ण समाज के अधिकारों पर प्रहार बताते हुए काला कानून करार दिया है।

PunjabKesari

गुरुवार को खैरागढ़ में सवर्ण समाज द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। दोपहर तीन बजे समाज के पुरुषों और महिला मंडल के सदस्य राजपूत क्षत्रिय भवन जमातपारा में एकत्रित हुए और रैली के रूप में नगर भ्रमण किया। इस दौरान यूजीसी काला कानून वापस लो और सवर्ण एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगाए गए। नगर भ्रमण के बाद रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां करीब पंद्रह मिनट तक नारेबाजी हुई। बाद में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।

PunjabKesari

ज्ञापन में कहा गया है कि यूजीसी के नए नियम एकपक्षीय हैं और इससे सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के खिलाफ झूठे आरोपों की आशंका बढ़ेगी। समाज ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियमों पर रोक का हवाला देते हुए कानून को पूरी तरह वापस लेने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!