खुदाई के दौरान मजदूर को मिला हीरा, बना लखपति

Edited By Vikas kumar, Updated: 01 Sep, 2019 04:48 PM

worker found diamond during excavation became millionaire

कहते हैं न किस्मत बदलने में सेकंड भी नहीं लगता। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में देखने को मिला है। जहां एक मजदूर सहित उसके चार साथियों की किस्मत बदल गई है। दरअसल, उन्हें बेशकीमती हीरा मिला है। जिसकी कीमत लाखों में है..

पन्ना: कहते हैं न किस्मत बदलने में सेकंड भी नहीं लगता। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में देखने को मिला है। जहां एक मजदूर सहित उसके चार साथियों की किस्मत बदल गई है। दरअसल, उन्हें बेशकीमती हीरा मिला है। जिसकी कीमत लाखों में है। हीरा मिलते ही इनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

PunjabKesari

बता दें कि पन्ना की धरती का इतिहास ही बताता है कि यहां कब किस गरीब की किस्मत बदल जाए यह कोई नहीं जानता। मजदूर किशोर कुशवाहा अब तक दूसरों के यहां मजदूरी करता था। लेकिन हीरे मिलने के बाद उसकी किस्मत बदल गई है। किशोर को सरकोहा की उथली खदान से 4.4 कैरेट का उमदा किस्म का हीरा मिला है। जिसकी कीमत लाखों में मानी जा रही है। किशोर कुशवाहा ने किस्मत अजमाने के लिए सरकोहा किट्टू रैकवार के खेत में खदान का पट्टा हीरा कार्यालय से बनवाया और फिर खदान में अपने कुछ पार्टनरों के साथ दिनरात मेहनत की।शनिवार की सुबह उसे खदान में चाल बीनते समय एक 4.4 कैरेट का हीरा मिल गया।

PunjabKesari

किशोर और उसके साथी अब खुशी से फूले नहीं समां रहा है। किशोर कुशवाहा ने अपने 5 सहपाठियों के साथ पन्ना में हीरा कार्यालय में सरकारी नियमानुसार में हीरा जमा करा दिया है। पन्ना के हीरा अधिकारी आरके पाण्डेय ने कहा कि किशोर कुशवाहा को 1-03-2019 से 31-12-2019 तक हीरा खदान में पट्टा दिया गया था। इसमें उन्हें एक डायमंड मिला है। इसे पंचनामा और कार्यवाही के उपरांत यहां जमा करवाया गया है। यह उज्जवल किस्म का हीरा है। इसका वैल्यूएशन करवाया जाएगा, अभी हमारे वैल्यूर प्रशिक्षण के लिए बाहर गए हुए हैं। जब इस नीलामी होगी तो जितने में भी बिकेगा, उसमें इनकम टैक्स और रॉयल्टी काटकर संपूर्ण पैसा मजदूर किशोर कुशवाहा को दे दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!