Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 17 Feb, 2019 12:39 PM

प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आए दो महीने होने के आए हैं। लेकिन ओवर लोड डंपरों से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन रेत से ओवरलोड डंपर इंसानों की जान ले रहे है। जिसके चलते प्रदेश में शनिवार रात एक बाइक स
भोपाल: प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आए दो महीने होने के आए हैं। लेकिन ओवर लोड डंपरों से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन रेत से ओवरलोड डंपर इंसानों की जान ले रहे है। जिसके चलते प्रदेश में शनिवार-रविवार को तीन बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए।

ओवर लोड डंपरो के कारण हो रहे हादसों के कारण सीहोर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने आदेश जारी किए थे कि रात में डंपर चालक रेत नहीं भरेंगे। इसके बाद भी शनिवार देर रात 12 बजे शाहगंज थाने क्षेत्र में बखतरा बाड़ी रोड पर रेत भरने जा रहे डंपर ने मोटर साईकल सवार तीन युवाओं को टक्कर मार दी। चंदबार गांव के तीन युवक शिवम चौहान, अजय चौहान और दीपक चौहान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है।