छतरपुर में खड़ी बाइक में अचानक लगी आग, स्टार्ट करते ही धू - धूकर जली...

Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Nov, 2023 04:31 PM

a sudden fire broke out in a bike parked in chhatarpur

शहर के छत्रसाल चौराहे में एक खड़ी बाइक (HERO HF DELUX) में आग लगने का मामला सामने आया है।

छतरपुर: (राजेश चौरसिया): शहर के छत्रसाल चौराहे में एक खड़ी बाइक (HERO HF DELUX) में आग लगने का मामला सामने आया है। जिससे बाइक पल भर में धू-धू कर जलने लगी, मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया पर तब तक बाईक बुरी तरह जलकर खाक हो गई थी। 

 

बता दें कि घटना शनिवार देर रात शहर के छत्रसाल चौराहे की है। जहां बाइक चालक और प्रत्यक्षदर्शी शिवम पटेल ने बताया कि वह झमटुली बर्द्वहा का रहने वाला है वह उसके 2 साथी सुखलाल प्रजापति और मनोज पटेल के साथ छतरपुर स्थित मनोज के कमरे पर बाईक से जा रहे थे तभी बाइक रास्ते में बंद हो गई। जिसे वह स्टार्ट कर रहे थे पर हो नहीं रही थी इसी बीच एक अंकल आये उन्होंने बाइक को स्टार्ट करने तेल की पाईप निकाली चोक दबाई प्लग निकाला इस दौरान बाईक की टंकी से पेट्रोल भी गिर गया और स्टार्ट की तो उसमें स्पार्किंग से आग लग गई।

 

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी बाइक जलकर राख हो गई। शिवम ने बताया कि  बाइक उनकी नहीं है किसी और की है छतरपुर तक मांगकर लाए थे हम तीनों और अब उसमें आग लग गई है। एक तो बाइक हमारी नहीं दूसरे की है और वह भी जल गई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!