जिला अस्पताल में शव की आंख खा गई चिटियां, लापरवाही के चलते 5 लोग सस्पेंड

Edited By Vikas kumar, Updated: 16 Oct, 2019 04:42 PM

ants ate the eye of a dead body in shivpuri

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके साथ ऐसी अमानवीयता हुई, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस मरीज का नाम बालचंद्र लोधी था। जि...

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके साथ ऐसी अमानवीयता हुई, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस मरीज का नाम बालचंद्र लोधी था। जिसकी उम्र 50 साल थी। उसे पेट में दर्द के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसके शव को मरीजों के बीच ही पड़ा रहने दिया गया। 5 घंटे तक खुले में पड़े रहने के कारण शव के चेहरे और आंख में चींटियां लग गई। इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं, और सिविल सर्जन पीके खरे, ड्यूटी डॉक्टर दिनेश राजपूत सहित तीन नर्स को निलंबित कर दिया गया है।

 


लोधी की पत्नी रामश्री बाई ने रोते हुए बताया कि मेरे बच्चे छोटे हैं इसी वजह से मैं सोमवार शाम सात बजे घर चली गई थी। मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे किसी ने मुझे फोन करके बताया कि मेरे पति की मौत हो गई है। अस्पताल पहुंची तो बेड पर उनका शव पड़ा था। उनकी आंखों और चेहरे पर चीटियां लगी हुई थीं। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और नर्स के अंदर इतनी भी मानवीयता नहीं थी कि वे शव को ढंक देते। वहीं मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि ‘यह मामला काफी संवेदनशील है। शिवपुरी में जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत होने पर उसके शव पर चींटियां चलने व इस घटना पर बरती गई लापरवाही की घटना बेहद असंवेदनशीलता की परियाचक। ऐसी घटनाएं मानवता व इंसानियत को शर्मसार करती है, बर्दाश्त कतई नहीं की जा सकती है। घटना के जांच के आदेश, जांच में दोषी व लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश’।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Shivpuri News, District Hospital, Patient, Death, Body, Ants, Negligence, 5 Suspended, CM Kamal Nath, Minister Pradyuman Singh Tomar, CM Kamalnath

जानकारी के अनुसार बालचंद्र टीबी की मरीज था और भर्ती कराए जाने के पांच घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई थी। वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों ने डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी लेकिन स्टाफ ने कथित तौर पर उसके शव को वहीं पर पड़े रहने दिया। ड्यूटी पर मौजूद एक डॉक्टर ने भी सुबह 10 बजे के आसपास वार्ड में अपना राउंड पूरा किया लेकिन शव की उपेक्षा की। लोधी की पत्नी ने उनकी आंखों और चेहरे पर चिपकी चीटिंयों को हटाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!